आलोकित हर सोच यहाँ पर
-डॉ अलका सिंह
आलोकित हर सोच यहाँ पर
हों संस्कृति से उर्जित भाव हमारे
हों संस्कृति से प्रेरित भाव हमारे
कर्म सदा सद्प्रेरित हों ,
आलोकित हर सोच यहाँ पर ,
हर पथ सत्य भाव संचित हों
सच्चे मन की शक्ति लिये
नये साल में नये सवेरे ओज भरें
पूर्वाग्रह को छोड़ , सभी विकसित हों ,
प्रतिपल राष्ट्र और संस्कृति के नव विचार
मानवता के विस्तृत पथ पर चल निकलें ,
नव वर्ष सभी को मंगलमय हो !
-डॉ अलका सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर
डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
लखनऊ