An Introduction to Podcast Technology in Hindi (पॉडकास्ट तकनीक से एक परिचय)

An Introduction to Podcast Technology in Hindi (पॉडकास्ट तकनीक से एक परिचय)-

An Introduction to Podcast Technology in Hindi
An Introduction to Podcast Technology in Hindi

An Introduction to Podcast Technology in Hindi

An Introduction to Podcast Technology in Hindi –
आजकल लोगों के समय की कमी है ऐसे में लं आर्टिकल को पढ़ने अथवा मीडिया फाइलो को देखने-सुनने के लिये स्‍वतंत्र समय चाहिये । ऐसे में पॉडकास्ट एक बेहद प्रचलित माध्‍यम बन गया है । पॉडकास्ट एक ऐसा तरीका है, जिससे मीडिया सामग्री के निर्माता या वितरक अपनी ऑनलाइन सामग्री सीधे एक ग्राहक के कंप्यूटर पर भेज सकता है ।

आजकल लोगों के समय की कमी है ऐसे में लं आर्टिकल को पढ़ने अथवा मीडिया फाइलो को देखने-सुनने के लिये स्‍वतंत्र समय चाहिये । ऐसे में पॉडकास्ट एक बेहद प्रचलित माध्‍यम बन गया है । पॉडकास्ट एक ऐसा तरीका है, जिससे मीडिया सामग्री के निर्माता या वितरक अपनी ऑनलाइन सामग्री सीधे एक ग्राहक के कंप्यूटर पर भेज सकता है । ग्राहक जब चाहे उस मीडिया सामग्री डाउनलोड़ करके देख या सुन सकता है। फ़ाइलों के साझा करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक पॉडकास्ट भी है ।

पॉडकास्ट  क्‍या है ? (What Is Podcasting?)-

पॉडकास्ट से तात्पर्य एक मीडिया फाइल से है जो इंटरनेट पर फीड के द्वारा प्रसारित की जाती है जिसे कि कंप्यूटर तथा पोर्टेबल मीडिया प्लेयरों जैसे आईपॉड तथा स्मार्टफोन आदि द्वारा चलाया जा सकता है। इस प्रक्रिया को पॉडकास्टिंग कहा जाता है। पॉडकास्ट बनाने तथा प्रसारित करने वाले को पॉडकास्टर कहा जाता है। 

पॉडकास्ट तकनीक (Podcast Technology)-

पॉडकास्टिंग RSS फ़ाइलों के रूप में छोटी फ़ाइलों के रूप होती है, जो एक वेब पेज पर कहीं स्थित होता है। यह RSS फ़ाइल नियमित रूप से अपडेट की जाती है । आमतौर पर एक स्वचालित अपडेट के माध्यम से, टेक्स्ट और नई मीडिया फ़ाइलों के लिंक के रूप में  डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होता है । जब ग्राहक डाउनलोड करना चाहे डाउनलोड़ कर सकता है ।

पॉडकास्ट  में कॉमेडी शो, म्यूजिक मिक्स या रेडियो शो हो सकते हैं। सब्सक्राइबर इसे डाउनलोड करके होम कंप्यूटर पर देख सकते हैं।

RSS फ़ाइल जो आम तौर पर ऑडियो और वीडियो फ़ाइलों को डाउनलोड करने की अनुमति देती है, उन्हें किसी भी डेटा फ़ाइल के रूप सुरक्षित किया जा सकता है । कुछ विशेषज्ञों का मानना ​​है कि पॉडकास्टिंग का उपयोग सॉफ्टवेयर अपडेट, साथ ही प्रदर्शन कार्यक्रमों को वितरित करने के लिए किया जा सकता है । उपयोगकर्ताओं को बस पॉडकास्ट क्लाइंट के साथ फ़ीड की सदस्यता लेनी होती है। यह उपयोगकर्ताओं को किसी भी चीज़ के बारे में अपडेट करने का एक तरीका हो सकता है।

पॉडकास्टिंग उपयोगकर्ताओं को  इंटरनेट का उपयोग करने के एक अलग तरीके का अनुभव देता है । उपयोगकर्ताओं को एक साइट से दूसरे साइट में जाने पर जाने से बचाता है। पॉडकास्टिंग को उपभोक्ता को सीधे और अधिक आसानी से और पहले से कहीं अधिक तेज़ी से प्राप्‍त करने का एक अच्छा मौका देता है। 

पॉडकास्टिंग कैसे करते हैं ?(How do podcasting?)-

पॉडकास्टिंग के लिये तीन चरणों का प्रयोग किया जाता है-

मीडिया (ऑडियो/वीडियो) को रिकॉर्ड करना-

इस चरण में किसी ऑडियो/विडियो रिकार्डर टूल्‍स की सहायकता ऑडियो/वीडियो रिकार्ड कर लिया जाता है ।

मीडिया को वेबस्‍पेस पर अपलोड करना-

रिकार्ड किये हुये फाइल को अपने वेबस्पेस में अपलोड कर देते हैं । इसके लिये यदि स्‍वयं के पास वेबस्‍पेस न हो तो  इंटरनेट पर मुफ्त उपलब्ध सेवाओं का प्रयोग कर सकते हैं । ऐसा करते समय ध्यान दें कि वह सेवा आपको मीडिया फाइल का डायरेक्ट लिंक देती हो।

ब्लॉग पोस्ट में मीडिया फाइल को Embed करना –

वेबस्‍पेस से प्राप्‍त लिंक को अपने ब्‍लॉग पोस्‍ट में Embed करना होता है, जिससे पॉडकास्‍ट मीडिया फाइल को प्लेयर द्वारा चलाया जा सके ।

आलेख-रमेश चौहान

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *