बाल कविता श्रृंखला भाग-2: वायु जीवन -प्रो रवीन्द्र प्रताप सिंह

गतांक भाग-1

बाल कविता श्रृंखला भाग-2:

वायु जीवन

-प्रो रवीन्द्र प्रताप सिंह

बाल कविता श्रृंखला भाग-2: वायु जीवन -प्रो रवीन्द्र प्रताप सिंह
बाल कविता श्रृंखला भाग-2: वायु जीवन -प्रो रवीन्द्र प्रताप सिंह

1. बरसा पानी

हवा स्वच्छ है
धरती खुश है
खुश है अपनी प्रकृति सुहानी
जीवन को हरषाने आयी
वर्षा ऋतु है , बरसा पानी।
वर्षा लाती जीवन -जल
जल ही तो है जीवन सम्बल।

2. पेड़ हमारे

हरे हरे हैं पेड़ हमारे
बन जीवन रक्षक खड़े हुये हैं ,
ताज़ी हवा हमें देते हैं
प्राणवायु उसको कहते हैं।
सोख विषैले तत्व न जाने
कितने पदार्थ जहरीले,
हरे- भरे ये खड़े हुये हैं
जीवन रक्षक पेड़ हमारे।

3. जंगल से ही जीवन है

जंगल से ही जीवन है
जंगल से ही जीवन है ,
जंगल धरती का श्रृंगार
फल फूल हमें देते हैं जंगल
पशुओं को देते ये आश्रय,
जंगल है तो जीवन है ,
जंगल धरती का श्रृंगार।

-डॉ रवीन्द्र प्रताप सिंह

(डॉ रवीन्द्र प्रताप सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय के अंग्रेजी एवं आधुनिक यूरोपीय भाषा विभाग में प्रोफेसर हैं। उन्होंने नाट्य , काव्य एवं समीक्षा विधाओं में ख्याति प्राप्त रचनाओं का सृजन किया है। लेखन एवं शिक्षण हेतु उन्हें सोलह पुरस्कार प्राप्त हैं। )

अगला भाग-3

Loading

8 thoughts on “बाल कविता श्रृंखला भाग-2: वायु जीवन -प्रो रवीन्द्र प्रताप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *