बाल नाटक:पिराना गीत-प्रो रवीन्द्र प्रताप सिंह

बाल साहित्य (नाटक )

पिराना गीत

-प्रो रवीन्द्र प्रताप सिंह

बाल नाटक:पिराना गीत

बाल नाटक:पिराना गीत-प्रो रवीन्द्र प्रताप सिंह
बाल नाटक:पिराना गीत-प्रो रवीन्द्र प्रताप सिंह

पात्र

बुन्नू : एक छोटी लड़की
माँ : बुन्नू की माँ
पापा : बुन्नू के पिता

दृश्य : एक

बुन्नू का बेडरूम

समय : रात लगभग 10.15 बजे

(बुन्नू की माँ बुन्नू को सुलाना चाहती हैं। वह सो नहीं रही है )

माँ :(लोरी की तरह )
रात अँधेरी घिर आयी है
कुहरा देखो चढ़ आया है
ठंढ अचानक हो बैठी है
तुम तो अब तक जागते बच्चे।

बुन्नू : (अचानक उठ कर बैठते हुये )
क्यों हमको तुम कहती मां
आप कहो
तुम क्यों कहना।

माँ : हाँ हाँ भई , आप ! आप ! आप !
(बुन्नू हंसती है। )
माँ : अच्छा अब चलो जल्दी से सो जाओ। सुबह स्कूल जाना है!

बुन्नू : मां , प्लीज थोड़ा खेल लेने दीजिये। आज देखिये मैंने कुछ खेला नहीं !

माँ : खेला नहीं ! सुबह से क्या कर रही थी ?

बुन्नू : माँ आप तो जानती हैं , हम साइंटिस्ट हैं। सी- एक्सप्लोरेशन कर रहे थे , उधर ओशन में। समुद्री जीव जंतुओं की खोज !

माँ : ये भी…..

बुन्नू : क्या माँ , क्या ये भी ! आपने ही तो मुझको इनसाइक्लोपीडिया लाकर दिया है , और मैंने आप जानती हैं व्हेल , सी अर्चिन , टूना फिश , स्पॉन्ज , शार्क , समुद्री घोडा, डुगॉन्ग , सल्मोन, जैसे समुद्री जीवों पर प्रयोग कर डाला है।
(पीछे फ्लैशकार्ड पर इन समुद्री जीवों के चित्र दिखाई देते हैं। )

माँ : ओह तो आज एक्सपेरिमेंट हो रहा है !

बुन्नू : और क्या माँ ! आपने देखा नहीं , मैंने पिराना सी सांग लिख डाला ?

माँ : पिराना सी सांग ?

बुन्नू : हाँ हाँ , आप जानती हैं पिराना को !

माँ : न !

बुन्नू : अमेज़ॉन नदी में रहती है। साफ़ पानी में रहने वाली , तेज़ तेज़ दाँतों वाली। बहुत फुर्तीली ! बहुत ताकतवर ! बिलकुल हमारे जैसी। (बुन्नू की आँखों में चमक है। ) बहुत खतरनाक मछली !

माँ : (डरने का अभिनय करती हैं। ) अरे !

बुन्नू : (हँसते हुये ) डर गयीं ! डर गयीं ! मैं ही तो पिराना हूँ !… हा- हा ! पिराना फिश फ्रेंड…. हाँ , लेकिन गेम में !

माँ : (बुन्नू को चूमती हुयी , प्यार करती हुयी ) अच्छा !

बुन्नू : माँ , फिर ये खेल हो ! आज कुछ खेला नहीं ! प्लीज !

माँ : बाद में खेलेंगे , हम भी आप के साथ , हाँ !

बुन्नू : खेलें ?

माँ : (प्यार और झुंझलाहट के साथ ) लेकिन एक शर्त !

बुन्नू : क्या शर्त ?

माँ : पिराना सांग जो लिखा हैं उसे सुनाओ !

बुन्नू : हाँ -हाँ , क्यों नहीं ! यह रहा मेरा पिराना सांग , लेकिन एक शर्त मेरी भी !
(पीछे फ़्लैश कार्ड पर पिराना का चित्र दिखाई देता है। )

माँ : क्या ?

बुन्नू : मेरा पिराना कास्ट्यूम लाइये !

पापा : हाँ -हाँ ला रहा हूँ , एक मिनट में !

बुन्नू : लो पापा भी आ गए !

दृश्य -दो

बुन्नू का बेडरूम
समय : पहले दृश्य के तुरंत बाद का
( बुन्नू के पापा ने उसे पिराना कास्ट्यूम पहना दिया है। बुन्नू अपने माँ , पापा के साथ दिखाई देती है।)

पापा : तो गीत शुरू !

माँ : हाँ- हाँ
(बुन्नू पिराना गीत गाती है। )

बुन्नू :
पी -पा- पी- पिराना
एक पिराना रानी !
साफ़ साफ़ जल की वो मछली
सबकी करती रक्षा वह
सब कहते उसको रानी।
पी -पा- पी- पिराना
एक पिराना रानी !
बड़े तेज़ हैं उसके दाँत
कष्ट किसी को न दे लेकिन
सुन्दर अच्छी रानी !
पी -पा- पी- पिराना
एक पिराना रानी !
(बुन्नू के माँ पापा ताली बजाते हैं। उसके पापा उसको गोद में ले लेते हैं। माँ उसको चूमती हैं।)

माँ : अच्छा पिराना जी अब सो जाइये !
(बुन्नू खुश होकर माँ से चिपट जाती है। )

(समाप्त )

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *