यशवंत”यश”सूर्यवंशी के दस हाइकु

यशवंत"यश"सूर्यवंशी  के दस हाइकु
यशवंत”यश”सूर्यवंशी के दस हाइकु

यशवंत”यश”सूर्यवंशी के दस हाइकु

यशवंत”यश”सूर्यवंशी के दस हाइकु

दरका खेत~
किसान के माथे में
चिंता की रेखा।
नारी जीवन ~
नोंचते माँ की गोश्त 
बिच्छू शावक।
अनाथ बच्चे~
टूट गए डाली से
नई कोंपलें।
बीच सड़क ~
कामधेनु है खड़ी 
गतिरोधक।
बरसे घन~
सब्र का पूल टूट
बहते अश्क।
जंगली भैंसा
खींच रहा हल को~
शहरी बच्चा ।
चश्में में दाग~
प्रत्यारोपण नेत्र
निहारे बच्चे ।
 
 गिद्ध की दृष्टि ~~
बुजुर्ग की आँखों में
मोतियाबिंद ।
नागिन डांस~
उमड़ी है पत्नी को 
मिर्गी के रोग।
अज को दूब
खिला रहा कसाई ~
पान प्रसाद।
यशवंत"यश"सूर्यवंशी 
भिलाई दुर्ग छग
मो 9131522630

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *