हनुमान जयंती पर विशेष-हनुमान स्‍तुति

हनुमान जयंती पर विशेष

हनुमान स्‍तुति (चौपाईयां)

डॉ. अर्चना दुबे रीत

हनुमान जयंती पर विशेष-हनुमान स्‍तुति
हनुमान जयंती पर विशेष-हनुमान स्‍तुति

जय जय जय अंजनि के लाला।
पिता पवन प्रभु राम कृपाला ।।

दीनदयाल राम प्रभु नामा ।
अंजनि लाल करें शुभ कामा ।।

रवि मुख निगल गये हनुमाना ।
प्रभु अर्चना किये सब जाना ।।

तात मात के प्रिय हनुमाना ।
राम भक्त हैं सब जग जाना ।।

राम राम जपते हनुमाना ।
राम भक्त को दुनिया जाना।।

जन्मदिवस अंजनि के लाला ।
किर्तन करत भक्त मतवाला ।।

सीता खोज किये हनुमंता ।
लंका दहन किये बलवंता ।।

भूत प्रेत सब डर से भागे ।
जय हनुमान नाम ले जागे ।।

रघुवर के तुम पुत हो प्यारे ।
जपते भक्त नाम ले सारे ।।

-डॉ. अर्चना दुबे रीत
मुंबई

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *