प्रो. रवीन्द्र प्रताप सिंह की अतुकांत कवितायें

प्रो. रवीन्द्र प्रताप सिंह की अतुकांत कवितायें

प्रो. रवीन्द्र प्रताप सिंह की   अतुकांत कवितायें
प्रो. रवीन्द्र प्रताप सिंह की अतुकांत कवितायें

1.प्रारब्ध यूँ ही यार

जानते हो दोस्त
लोगों ने सुनाये पास आकर
कान में कुछ फुसफुसाकर
कितनी कुटिल फूंके मार ,
अब कहो,
ये न फंसे तो क्या करें ?
हाँ फूल कर कद्दू हुआ है मुंड
क्यूंकि आ गिरा है ताप ,
कुछ अचानक अकस्मात् !
लोग भी सटने लगे हैं
चींटियों की कौम तो , हमने सुनी है ,
जहाँ देखा कुछ लिसलिसा आ लगी !
बुद्धि का कुछ तो करो प्रयोग
वरना सनक जायेगा विवेक ,
और फिर
क्या हाथ होगा यार
कौन जाने प्रारब्ध का प्रहार !

और फिर

फिर बसंती राग छेड़ेगा पवन
प्रकृति से बिंध नयी संस्कृति गीत
नए स्वर में , नए शब्दों को संजोये
निकल कर बहने लगेंगे , जानते हो !
देखना, हम भी चलेंगे ,
तुम भी चलोगे,
फिर कहीं पर बैठ कर
इतिहास की
परिहास की
संत्रास की बातें करेंगे ,
तुम कुछ कहोगे
हम कुछ कहेंगे
फिर फंसेगा पेंच ,
उलझा रहेगा
इसी आईने में
छिपा सन्देश ,
फिर ;
यह भी सही
वह भी सही
फुदक कर जा दूर
छिटकेगा फंसा वह पेंच
और फिर , अंधड़ चलेगा दोस्त !

प्रो रवीन्द्र प्रताप सिंह

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *