Sliding Message
Surta – 2018 से हिंदी और छत्तीसगढ़ी काव्य की अटूट धारा।

तीन नये गीत -प्रो रवीन्द्र प्रताप सिंह

तीन नये गीत -प्रो रवीन्द्र प्रताप सिंह

तीन नये गीत

-प्रो रवीन्द्र प्रताप सिंह

तीन नये गीत -प्रो रवीन्द्र प्रताप सिंह
तीन नये गीत -प्रो रवीन्द्र प्रताप सिंह

1.गर्द से घायल दुपहरी, आती सुलगती शाम घर।

आप जैसा ही कोई ख्वाब बन आता रहा ,
एक अरसे से न जाने ख्वाब क्या देता रहा।

आहटें देती सुनाई हर कदम हर मोड़ पर
गर्द से घायल दुपहरी , आती सुलगती शाम घर।

रात का क्या , वो अबूझी, रही सिमटी रात भर
और चौखट पार वैसे सिलसिला जारी रहा।

आप जैसा ही कोई गुनगुनाता तो रहा
ख्वाब था , या दिख न पाया, अजब सन्नाटा रहा।

2.मन अकेला ही उड़ा , मेघ झूमे रात भर

मन अकेला ही उड़ा , मेघ झूमे रात भर
दूर सूने बाग़ में बोला पपीहा रात भर।

मन भी करवट में रहा , शम्मा जलाया बुझ गयी ,
रात जागी रात भर , नयन बरसे रात भर।

थाप सी देती हवा , गुजरी बनाकर सिलसिला,
याद आयी रात भर , मेघ बरसे रात भर।

ईद ले होगी सुबह , इस बात का है सुकून ,
वो चाँद भी शायद दिखे , यही सोचा रात भर।

3.सब अबूझा रह गया।

आप की आँखों ने उस दिन , कुछ कहा कुछ रह गया ,
मैं समझ पाया नहीं , सब अबूझा रह गया।

वक्त कुछ यूँ ही ये बीता , हर एक लम्हा फैलकर ,
सोच खाली कर गया , वीरान बस्ती कर गया।

सुनसान सी उजड़ी पड़ी हैं अक्षरों की बस्तियां ,
उधर भी शायद कहीं पर कुछ कमी सी रह गयी।

रोज़ तन्हा चाँद मिलता है सिसकता सा वहां ,
वही सूनी पड़ी छत है , उस पार तुम दिखते नहीं।

कुछ अधूरा रह गया , शायद बताना रह गया ,
मैं समझ पाया नहीं , सब अबूझा रह गया।

कुछ अधूरा रह गया , शायद बताना रह गया ,
मैं समझ पाया नहीं , सब अबूझा रह गया।


Dr R. P. Singh Professor of English
Department of English and
Modern European Languages
University of Lucknow Director,
International Collaborations and ISA ,
University of Lucknow Vice Chairman, Delegacy,
University of Lucknow
Lucknow – 226007, U P, INDIA
Cell : +91 94151 59137
Email : [email protected]

One response to “तीन नये गीत -प्रो रवीन्द्र प्रताप सिंह”

  1. Rahul Kumar Avatar
    Rahul Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर आपको ”सुरता:साहित्य की धरोहर” का काम पसंद आ रहा है तो हमें सपोर्ट करें,
आपका सहयोग हमारी रचनात्मकता को नया आयाम देगा।

☕ Support via BMC 📲 UPI से सपोर्ट

AMURT CRAFT

AmurtCraft, we celebrate the beauty of diverse art forms. Explore our exquisite range of embroidery and cloth art, where traditional techniques meet contemporary designs. Discover the intricate details of our engraving art and the precision of our laser cutting art, each showcasing a blend of skill and imagination.